श्रीनगर , अक्टूबर 29 -- बडगाम से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार आगा मोहसिन ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के खिलाफ निर्वाचन आयोग में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई।
भाजपा उम्मीदवार ने नई दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त के समक्ष शिकायत दर्ज शिकायत में आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री 11 नवंबर को होने वाले बडगाम उपचुनाव से पहले मतदाताओं को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं।
यह शिकायत श्री अब्दुल्ला द्वारा जम्मू-कश्मीर विधानसभा में दिन में दिए गए उस बयान से संबंधित है, जिसमें उन्होंने बडगाम के ओमपोरा में राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (एनएलयू) के लिए अस्थायी परिसर स्थापित करने की घोषणा की थी।
कांग्रेस विधायक निज़ामुद्दीन भट्ट के एक निजी प्रस्ताव पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय अगले साल अप्रैल से किराए के आवास शुरू हो जाएगा और बडगाम स्थित ओमपोरा अस्थायी रूप से इसके लिए उपयुक्त हो सकता है।
शिकायत के अनुसार, विधानसभा में की गई और बाद में मीडिया और सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित की गई यह घोषणा निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं को प्रभावित करने के उद्देश्य से प्रेरित प्रतीत होती है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित