उमरिया , अक्टूबर 07 -- मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में सोमवार को अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गई है।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खिचकिड़ी निवासी देवशरण केवट (35) को करंट लगने पर गंभीर अवस्था में उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर लाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है।

इसी प्रकार जिले के चंदिया थाना क्षेत्र के जोगिया गांव निवासी सूजल रघुवंशी (5) ने खेल खेल में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे उसकी मौत हो गई है।

दोनों मामलों में सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर हादसों की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित