भोपाल , जनवरी 05 -- मध्यप्रदेश के कटनी जिले की ढीमरखेड़ा तहसील में नवगठित नगर परिषद उमरियापान ने देश में एक नई मिसाल कायम की है। उमरियापान देश की पहली ऐसी नगर परिषद बन गई है, जहां सभी 15 वार्डों का नाम परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर रखा गया है। इस संबंध में वार्डों के विस्तार क्षेत्र और नामकरण की अधिसूचना 31 दिसंबर 2025 को मध्यप्रदेश राजपत्र (गजट) में प्रकाशित की जा चुकी है।

कटनी कलेक्टर आशीष तिवारी द्वारा प्रकाशित अधिसूचना के अनुसार नगर परिषद के सभी वार्डों का नाम भारत के अमर शहीद परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर रखा गया है। यह पहल न केवल शहीदों के सर्वोच्च बलिदान को श्रद्धांजलि है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों में राष्ट्रभक्ति और वीरता की भावना को भी सशक्त करेगी।

नगर परिषद उमरियापान के वार्डों के नाम इस प्रकार हैं- वार्ड 1 मेजर पीरू सिंह, वार्ड 2 मेजर धन सिंह थापा, वार्ड 3 मेजर होशियार सिंह, वार्ड 4 कैप्टन विक्रम बत्रा, वार्ड 5 सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल, वार्ड 6 मेजर सोमनाथ शर्मा, वार्ड 7 मेजर शैतान सिंह, वार्ड 8 सूबेदार जोगिंदर सिंह, वार्ड 9 कैप्टन मनोज कुमार पांडे, वार्ड 10 मेजर रामस्वामी परमेश्वरम, वार्ड 11 सेकंड लेफ्टिनेंट राम राघोबा राणे, वार्ड 12 शहीद अब्दुल हमीद, वार्ड 13 शहीद अल्बर्ट एक्का, वार्ड 14 कैप्टन गुरबचन सिंह सालारिया और वार्ड 15 लांस नायक करम सिंह। इस नामकरण के बाद उमरियापान की गलियां और वार्ड देश के वीर सपूतों की शौर्य गाथाओं के प्रतीक बन गए हैं, जो नागरिकों को हर दिन बलिदान और देशभक्ति की प्रेरणा देंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित