नोएडा , अक्टूबर 09 -- उत्तर प्रदेश स्थित नोएडा सेक्टर 125 स्थित निजी विवि में आगामी दिवाली पर्व के उपलक्ष पर गुरुवार को दिवाली मेले का आयोजन किया गया।
मेले में खासतौर पर प्रदर्शनी के दौरान,समृद्ध संस्कृति, परंपरा, अपनत्व की भावना को बनाए रखने, मजबूत बंधन को बढ़ावा देने के लिए उमंगों की रोशनी खुशियों का उत्सव विषय पर दिवाली मेले का आयोजित हुआ।
इस दिवाली मेले के अवसर पर मेले में पारंपरिक परिधान, सजावटी सामान, खाने पीने, कला, खेल, मेहंदी आर्टिस्ट आदि के 91 स्टॉल लगाए गए जिसमें सत्रह विभिन्न जगहों की एनजीओ भी शामिल हुए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित