धमतरी , नवंबर 27 -- त्तीसगढ़ में धमतरी जिले के मगरलोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ ड्रेसर रमाकांत पटेल को पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार किया है। जिसकी जानकारी आज पुलिस ने दी । पुलिस के अनुसार घटना के समय आरोपी नशे की हालत में था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 26 नवंबर को थाना मगरलोड में नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म के प्रयास को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई थी। मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को हिरासत में लेकर पोक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।

एडिशनल एसपी मणिशंकर चंद्रा ने बताया कि जांच के बाद आरोपी रमाकांत पटेल को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित