हैदराबाद , दिसंबर 21 -- उप-राष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन दो दिवसीय हैदराबाद यात्रा के बाद रविवार को एक विशेष उड़ान से नयी दिल्ली के लिए रवाना हो गये।
उन्हें राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने गर्मजोशी और सम्मानजनक विदाई दी । विदाई देने वालों में तेलंगाना के राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा, राज्य के आईटी और उद्योग मंत्री डी. श्रीधर बाबू, अतिरिक्त कलेक्टर चंद्रारेड्डी और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) महेश भगवत सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी और पुलिस अधिकारी शामिल थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित