नयी दिल्ली , जनवरी 01 -- उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन शुक्रवार को तमिलनाडु की दो दिन की यात्रा पर जायेंगे। उप राष्ट्रपति सचिवालय ने गुरुवार को बताया कि श्री राधाकृष्णन शुक्रवार को चेन्नई में डॉ. एमजीआर एजुकेशनल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट विश्वविद्यालय के 34वें दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करेंगे। इसके बाद वह उसी दिन ताज कोरोमंडल में आयोजित रामनाथ गोयनका साहित्य सम्मान समारोह में भाग लेंगे। शाम को वह चेन्नई के कलैवनार अरंगम में आयोजित एक सार्वजनिक स्वागत समारोह में शामिल होंगे। इसके पश्चात तमिलनाडु के राज्यपाल द्वारा लोक भवन में आयोजित नागरिक स्वागत समारोह में भी उपराष्ट्रपति की उपस्थिति रहेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित