रायपुर. , नवम्बर 15 -- त्तीसगढ के उप मुख्यमंत्री, नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री अरुण साव 16 नवम्बर को बालोद और दुर्ग जिले के प्रवास पर रहेंगे। वे 16 नवम्बर को सवेरे साढ़े दस बजे नवा रायपुर से सड़क मार्ग से बालोद के लिए रवाना होंगे। वे दोपहर 12 बजे बालोद नगर पालिका में अटल परिसर तथा विभिन्न गांवों में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की जलप्रदाय योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। वे नालंदा परिसर का भूमिपूजन भी करेंगे। वे दोपहर दो बजे बालोद से डौंडीलोहारा के लिए प्रस्थान करेंगे।
उप मुख्यमंत्री साव दोपहर ढाई बजे डौंडीलोहारा नगर पंचायत में अटल परिसर और विभिन्न गांवों में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की जलप्रदाय योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। वे डौंडीलोहारा में अमृत मिशन के अंतर्गत वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का भूमिपूजन भी करेंगे। वे शाम पौने चार बजे डौंडीलोहारा से दुर्ग के लिए रवाना होंगे।
साव दुर्ग में खंडेलवाल कॉलोनी में शाम साढ़े चार बजे स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे शाम पौने पांच बजे वहां से नवा रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। वे शाम छह बजे वापस नवा रायपुर पहुंचेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित