फतेहपुर , अक्टूबर 17 -- कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में जंगल राज है, दलितों पर अत्याचार हो रहे हैं और वह न्याय की भीख मांग रहे हैं मगर उन्हें न्याय नहीं मिल रही है।
उन्होने कहा कि प्रदेश में अपराधियों को बचाया जा रहा है। पीड़ित परिवार से मिलने के लिए राजनेताओं को नजर बंद किया जा रहा है और उन्हें धमकाया जा रहा है।
श्री गांधी ने शुक्रवार सुबह जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला तुराब अली का पुरवा निवासी मृतक हरिओम वाल्मीकि के परिजनों से मुलाकात की।उन्होने कहा कि जिला प्रशासन ने परिजनों को बंधक बनाकर उनसे न मिलने का निर्देश जारी किया था। उन्होंने आरोप लगाया जो भुक्त भोगी है उसे न्याय नहीं मिल रहा है। अपराधियों के खिलाफ जिस तरह की कार्यवाही होनी चाहिए वह नहीं हो रही है।
कांग्रेस नेता ने लगभग 30 मिनट परिजनों के साथ रहकर उनका हाल-चाल जाना। उन्होंने कहा " आज हमारी सरकार नहीं है मगर हम जितनी मदद कर सकते हैं , उतनी मदद करेंगे।" उन्होंने कहा कि अपराधियो के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि पूरे देश में दलितों पर अत्याचार हो रहे हैं। हरियाणा में एक पुलिस अधिकारी ने आत्महत्या कर ली और यह पहला मौका है जब किसी अधिकारी के शव का आठ दिन तक पोस्टमार्टम नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि मृतक हरिओम वाल्मीकि की घर की एक लड़की को ऑपरेशन कराने जाना है मगर उसका ऑपरेशन तक नहीं हो पा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री अपील की कि वह पीड़ित परिवार की मदद करें और उनका दिल जीतें । उन्होंने कहा कि देश में जहां पर कमजोर वर्ग पर अत्याचार होंगे वहां कांग्रेस खड़ी मिलेगी।
प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी के साथ प्रदेश अध्यक्ष अजय राय कांग्रेस विधान मंडल दल की नेता मोना तिवारी सहित कानपुर फतेहपुर इलाहाबाद के तमाम कार्यकर्ता शामिल रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित