लखनऊ , नवम्बर 30 -- खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उत्तर प्रदेश ने कोडीनयुक्त कफ सिरप और नार्कोटिक श्रेणी की दवाओं के अवैध भंडारण, बिक्री और काले बाज़ार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए छह जिलों में 27 प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की है। यह कार्रवाई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा और भारत सरकार की नीति के अनुरूप अवैध दवा नेटवर्क पर नकेल कसने के तहत की गई।
औषधि आयुक्त डॉ. अंजनी कुमार सिंह के निर्देश पर चले अभियान में अवैध भंडारण, बिना प्रिस्क्रिप्शन दवाओं की बिक्री, फॉर्म-6 व स्टॉक रजिस्टर के अभाव तथा अनियमित रिकॉर्ड जैसी गंभीर कमियाँ पाई गईं। विभाग ने इन्हें "अवैध करार देते हुए दंडात्मक कार्रवाई की गई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित