लखनऊ , दिसंबर 6 -- मेजबान उत्तर प्रदेश ने 37वीं फेडरेशन कप हैंडबॉल (पुरुष व महिला) चैंपियनशिप के महिला वर्ग में रोमांचक जीत से आगाज किया। अन्य मैचों में पुरुषों में राजस्थान, सीआईएसएफ जबकि महिलाओं में हिमाचल प्रदेश ने जीत दर्ज की।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम स्थित भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी बहुउद्देश्यीय हाल में आयोजित चैंपियनशिप के महिला वर्ग में उत्तर प्रदेश ने पश्चिम बंगाल के खिलाफ 32-21 से जीत दर्ज की। मेजबान शुरू में प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ मैच में पिछड़ गया था लेकिन फिर यूपी ने चुस्त सर्विस व बेहतरीन रणनीति की बदौलत वापसी की और मध्यांतर तक 16-12 की बढ़त बना ली। यूपी की ओर से खुशबू ने सर्वाधिक 12 गोल दागकर जीत में अहम योगदान किया। उनका साथ देते हुए राजपति ने 6, नैना व रेशमा ने 4-4, प्रीति ने 3 व सुमन ने 2 गोल किए। पश्चिम बंगाल से बी.राभा व अनीशा ने 6- 6 जबकि श्वेता व मनीषा ने 3-3 गोल किए।
पुरुष वर्ग में राजस्थान ने पंजाब के खिलाफ 35-25 से रोमांचक जीत दर्ज की। मध्यांतर तक राजस्थान 15-11 से आगे था। राजस्थान से रोहिताष ने सबसे ज्यादा 12 गोल किए। पंजाब से जगनीत सिंह ने 10 गोल करने में सफलता हासिल की। पुरुषों में अर्धसैनिक बलों की दो मजबूत टीमों बीएसएफ व सीआईएसएफ के बीच हुई टक्कर में सीआईएसएफ ने भारी पड़ते हुए मात्र एक गोल (29-28) के अंतर से जीत दर्ज की।
महिला वर्ग में भी बीएसएफ को हार का सामना करना पड़ा। यह मैच हिमाचल प्रदेश ने 29-11 से जीता। हिमाचल से भावना ने 5, प्रियंका व गुलशन ने 4-4 जबकि शालिनी, जागृति, शिवानी व कनिष्का ने 3-3 गोल किए। बीएसएफ की ओर से मंजिल शीर्ष स्कोरर रही जिन्होंने तीन गोल दागे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित