लखनऊ , नवंबर 05 -- कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता और उत्तर प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अमरनाथ अग्रवाल का बुधवार को गुरुग्राम के एक अस्पताल में निधन हो गया।
श्री अग्रवाल को प्रदेश कांग्रेस के मुखर वक्ताओं में से एक माना जाता है जो राजनीति पर अपनी राय बेबाकी से देते थे। पार्टी सूत्रों के मुताबिक श्री अग्रवाल पिछले कुछ महीनों से बीमार चल रहे थे और एक सर्जरी के लिये पिछले महीने गुरुग्राम के मेंदाता अस्पताल में भर्ती होने गये थे जहां आज उन्होने अंतिम सांस ली।
कांग्रेस के एक प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने श्री अग्रवाल के निधन पर दुख व्यक्त करते हुये कहा कि उनका निधन पार्टी के लिए एक अपूर्णीय क्षति है। वे ना सिर्फ एक बेहतर वक्ता थे बल्कि पार्टी एक बहुत समर्पित और प्रतिबद्ध कार्यकर्ता भी थे। श्री अग्रवाल की मृत्यु से पूरा कांग्रेस परिवार स्तब्ध और आहत है। श्री राय ने कहा कि ईश्वर से प्रार्थना करेंगे कि श्री अग्रवाल को अपने श्री चरणों में स्थान दें और परिवार को इस असीम दुख को सहने का साहस दें।
श्री अग्रवाल के निधन पर कांग्रेस नेता द्विजेंद्र त्रिपाठी, वीरेंद्र मदान, प्रमोद सिंह, अंशू अवस्थी, मुकेश सिंह चौहान, डॉक्टर आरपी त्रिपाठी, सिद्धि श्री, बबलू पांडे बस्ती, विजय कुमार सहित कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी दुःख व्यक्त किया है ।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित