जालंधर , अक्टूबर 16 -- पंजाब में जालंधर के उपायुक्त और सुरजीत हॉकी सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ हिमांशु अग्रवाल ने गुरुवार को स्थानीय सुरजीत हॉकी स्टेडियम में 23 अक्टूबर से शुरू होने वाले 42वें इंडियन ऑयल सुरजीत हॉकी टूर्नामेंट की तैयारियों का जायजा लिया।

इस अवसर पर आज डॉ अग्रवाल ने कहा कि पंजाबी संस्कृति को ध्यान में रखते हुए, हर दिन मैचों के दौरान विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के छात्रों के लिए गिद्दा और भांगड़ा प्रतियोगितायें आयोजित की जायेंगी और विजेता टीम को फिक्र-ए-हौंद संस्था के चेयरमैन सुखविंदर सिंह लाली द्वारा 25 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जायेगा।

उन्होंने कहा कि हॉकी के खेल के प्रति दर्शकों उत्साहित करने के लिए, 'सुरजीत हॉकी देखो - ऑल्टो कार जीतो' नारे के तहत, टूर्नामेंट देखने आने वाले सभी दर्शकों को स्टेडियम के प्रवेश द्वार पर लगातार 10 दिनों तक प्रतिदिन एक कूपन दिया जायेगा। इस पुरस्कार का ड्रा टूर्नामेंट के फाइनल मैच के तुरंत बाद मौके पर निकाला जायेगा। यह कार एनआरआई सतनाम सिंह 'सत्ता पहलवान' (अमेरिका) द्वारा प्रायोजित है। इसके अलावा, दर्शकों को फ्रिज, एलसीडी, वॉशिंग मशीन, माइक्रोवेव आदि जैसे अन्य पुरस्कार भी दिये जायेंगे।

उन्होंने बताया कि विजेता टीम को गाखल ग्रुप अमेरिका द्वारा 5.51 लाख रुपये और उप-विजेता टीम को रामटेक्स परमेश्वरी सिल्क मिल, लुधियाना द्वारा 2.50 लाख रुपये का नकद पुरस्कार मिलेगा। इसके अतिरिक्त टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को रणबीर सिंह टुट्ट और कमलजीत सिंह हेयर द्वारा अपने पिता क्रमश मोहिंदर सिंह टुट्ट तथा मुझाइल सिंह हेयर की याद में 1.01 लाख रूपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। टीमों के रहने, परिवहन और सुरक्षा के सभी प्रबंध पूरे कर लिये गये हैं। इस बार के लिए स्टेडियम में नयी फ्लड लाइटे लगायी गई हैं।

सुरजीत हॉकी सोसाइटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) इकबाल सिंह संधू ने बताया कि पिछले साल की विजेता इंडियन ऑयल मुंबई और उप-विजेता भारत पेट्रोलियम मुंबई सहित देश की 16 उच्च कोटि की टीमें इसमें भाग लेंगी। टूर्नामेंट का उद्घाटन राज्यसभा सदस्य डॉ. अशोक मित्तल करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित