नयी दिल्ली , अक्टूबर 21 -- उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति सी पी राधाकृष्णन ने मंगलवार को संसद भवन स्थित राज्यसभा सचिवालय के विभिन्न अनुभागों का निरीक्षण किया।
श्री राधाकृष्णन के इस दौरे की जानकारी आधिकारिक एक्स पोस्ट पर दी गयी। इसमें कहा गया है कि श्री राधाकृष्णन राज्यसभा सचिवालय निरीक्षण के दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों से मिले और राज्यसभा के सुचारू एवं प्रभावी संचालन को सुनिश्चित करने में उनकी भूमिका की सराहना की। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को समर्पण एवं पेशेवर कौशल के साथ योगदान जारी रखने, संसदीय कार्यप्रणाली को सुदृढ़ बनाने और राष्ट्र की सेवा के लिए प्रतिबद्ध रहने के लिए प्रोत्साहित किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित