नयी दिल्ली , नवंबर 07 -- छत्तीसगढ़ के अंतरराष्ट्रीय पैरालंपिक खिलाड़ी श्रीमंत झा को हाल ही में जर्मनी ओपन पैरा आर्मरेसलिंग कप में स्वर्ण पदक जीतने की उपलब्धि पर उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने सम्मानित किया।
उपराष्ट्रपति ने झा की खेल भावना, समर्पण और उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें देश का गौरव बताया। श्रीमंत झा अब तक 58 अंतरराष्ट्रीय पदक जीत चुके हैं। वे वर्तमान में विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान तथा एशिया रैंकिंग में प्रथम स्थान पर हैं।
इस अवसर पर श्रीमंत झा ने कहा कि यह सम्मान उनके लिए प्रेरणास्रोत है और वे हंगरी के बुडापेस्ट में आयोजित होने वाली आगामी वर्ल्ड पैरा आर्मरेसलिंग कप में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने के लिए पूर्ण समर्पण से तैयारी कर रहे हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित