चंडीगढ़ , नवंबर 27 -- पंजाब यूनिवर्सिटी के चांसलर एवं उपराष्ट्रपति ने 2026 से शुरू होने वाले चार साल के टर्म के लिए नयी सीनेट के चुनाव कराने की मंजूरी दे दी है।
चांसलर से मंज़ूर किये गये प्रपोज़ल के मुताबिक, आम फेलो कई ग्रुप से चुने जाएंगे, जिनमें रजिस्टर्ड ग्रेजुएट, यूनिवर्सिटी के टीचिंग डिपार्टमेंट के प्रोफेसर, एसोसिएट और असिस्टेंट प्रोफेसर, टेक्निकल और प्रोफेशनल कॉलेजों के प्रिंसिपल और स्टाफ, एफिलिएटेड आर्ट्स कॉलेजों के हेड और टीचर, और अलग-अलग फैकल्टी के रिप्रेजेंटेटिव शामिल हैं। रजिस्टर्ड ग्रेजुएट के लिए कुल 15 सीटें तय की गयी हैं, जबकि यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और टीचिंग डिपार्टमेंट के स्टाफ में से एसोसिएट/असिस्टेंट प्रोफेसर से 2-2 सीटें भरी जाएंगी। टेक्निकल और प्रोफेशनल कॉलेजों के प्रिंसिपल और स्टाफ, एफिलिएटेड आर्ट्स कॉलेजों के हेड और टीचर, और यूनिवर्सिटी की अलग-अलग फैकल्टी के छह रिप्रेजेंटेटिव के लिए और सीटें नोटिफाई की गयी हैं।
शेड्यूल में यह प्रस्ताव है कि टेक्निकल और प्रोफेशनल कॉलेजों के प्रिंसिपल और स्टाफ के चुनाव सात सितंबर, 2026 को होंगे, इसके बाद 14 सितंबर, 2026 को यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट के प्रोफेसर और फिर एसोसिएट/ असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए वोटिंग होगी। एफिलिएटेड आर्ट्स कॉलेजों के हेड, साथ ही एफिलिएटेड आर्ट्स कॉलेजों के प्रोफेसर और एसोसिएट/असिस्टेंट प्रोफेसर, साथ ही रजिस्टर्ड ग्रेजुएट के चुनाव 20 सितंबर, 2026 को होंगे।
कैंपस में फैकल्टी के हिसाब से चुनाव चार अक्टूबर, 2026 को होंगे, और हर वोटिंग वाले दिन के ठीक बाद स्क्रूटनी और काउंटिंग की तारीखें तय की गयी हैं। वाइस-प्रेसिडेंट सेक्रेटेरिएट से वाइस-चांसलर प्रो. रेणु विग को जारी एक कम्युनिकेशन में, अंडर सेक्रेटरी ने बताया कि चांसलर ने यूनिवर्सिटी द्वारा भेजे गये सीनेट चुनावों के प्रस्तावित शेड्यूल को मंजूरी दे दी है। इस मंजूरी से पंजाब यूनिवर्सिटी के लिए अपनी टॉप कानूनी बॉडी को फिर से बनाने के लिए डिटेल्ड चुनाव प्रोसेस को आगे बढ़ाने का रास्ता साफ हो गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित