कोल्लम , नवंबर 01 -- उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन तीन नवंबर, 2025 को फातिमा माता नेशनल कॉलेज के हीरक जयंती समारोह का उद्घाटन करने के लिए कोल्लम का दौरा करेंगे।
पदभार ग्रहण करने के बाद यह उपराष्ट्रपति की केरल की यह पहली आधिकारिक यात्रा होगी जिससे इस आयोजन का महत्व और भी बढ़ गया है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, उपराष्ट्रपति के आगमन की तैयारियां ज़ोरों पर हैं। कार्यक्रम के दौरान उनके उपस्थित जनसमूह को संबोधित करने और छात्रों, संकाय सदस्यों एवं आमंत्रित गणमान्य लोगों से बातचीत करने की उम्मीद है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित