वाराणसी , अक्टूबर 30 -- उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को नाटकोट क्षेत्रम की धर्मशाला का उद्घाटन करने वाराणसी आयेंगे। गुरुवार को अपर पुलिस उपायुक्त (यातायात) ने बताया कि वीवीआईपी मूवमेंट के चलते आमजन के सुगम यातायात व्यवस्था के लिए वाराणसी पुलिस द्वारा ट्रैफिक प्लान जारी किया गया है।
बाबतपुर पुलिस चौकी तिराहा और हरहुआ रिंग रोड चौराहे से वीवीआईपी आगमन एवं प्रस्थान के दृष्टिगत अपराह्न से बड़े वाहनों का शहर में प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। विशेश्वरगंज तिराहा से अपराह्न से किसी भी प्रकार का वाहन मैदागिन चौराहे की ओर नहीं जाने दिया जाएगा। गोदौलिया चौराहा से भी किसी भी प्रकार का वाहन मैदागिन चौराहे की ओर नहीं जाने दिया जाएगा।
रथयात्रा चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को सिगरा चौराहा की ओर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इन वाहनों को आकाशवाणी तिराहा की ओर डायवर्ट कर दिया जाएगा, जो आकाशवाणी तिराहा से महमूरगंज तिराहा, मंडुआडीह चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
आकाशवाणी तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को रथयात्रा और सिगरा चौराहा की ओर नहीं जाने दिया जाएगा। मंडुआडीह चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को महमूरगंज ओवरब्रिज की ओर नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को भिखारीपुर तिराहा की ओर डायवर्ट कर दिया जाएगा, जो भिखारीपुर तिराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
पड़ाव चौराहे से मालवाहक एवं सवारी वाहनों को राजघाट पुल होते हुए वाराणसी नगर की ओर अपराह्न 16.00 बजे से 20.00 बजे तक नहीं आने दिया जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित