श्रीनगर , अक्टूबर 31 -- जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की राज्य के दर्जे पर की गई टिप्पणी का जवाब देने से इनकार किया ।
श्रीनगर में केंद्र शासित प्रदेश दिवस समारोह को संबोधित करते हुए उपराज्यपाल सिन्हा ने कहा था कि निर्वाचित सरकार के पास पूरा अधिकार है और उसे राज्य के दर्जे की बहाली को प्रगति से जोड़ने की बजाय शासन पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। गौरतलब है कि केंद्र शासित प्रदेश के स्थापना दिवस समारोह में न तो राज्य के मुख्यमंत्री ने भाग लिया और न ही उनके किसी मंत्री ने।
श्री उमर ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने सिन्हा की टिप्पणी को सिरे से खारिज करते हुए कहा, "वह झूठ बोल रहे हैं।" श्री उमर ने कहा कि वह पहले उपराज्यपाल द्वारा इस्तेमाल किए गए शब्दों को देखना चाहेंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने उपराज्यपाल के बयान पर निशाना साधा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित