लखीसराय , नवंबर 06 -- लखीसराय विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार और उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के काफिले पर आज असामाजिक तत्वों ने पथराव किया।

श्री सिन्हा ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उन्हें शिकायत मिली थी कि खुरयार इलाके में समाज के कुछ वर्गों को वोट नहीं डालने दिया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के गुंडों ने भाजपा के एजेंटों को भी मतदान केंद्र से जबरन वापस भेज दिया, जिससे इलाके में तनाव पैदा हो गया।

लखीसराय विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे भाजपा नेता श्री सिन्हा ने कहा, जब वह वहां पहुंचे, तो राजद के गुंडों ने उनके काफिले पर पत्थर, कीचड़ और गोबर फेंका। उन्होंने कहा कि राजद सत्ता में वापस नहीं आई है, लेकिन उसके गुंडे अराजकता फैला रहे हैं और चुनाव प्रक्रिया में बाधा डाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि सुबह से ही तनाव की स्थिति बनी हुई थी और प्रशासन को भी सूचित किया गया था, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई और गुंडे लगातार उपद्रव मचाते रहे।

श्री सिन्हा ने कहा कि प्रशासन अपनी ज़िम्मेदारी निभाने में पूरी तरह विफल रहा है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय बलों को गश्त की ज़िम्मेदारी देने के बजाय मतदान केंद्रों पर तैनात किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित