रायपुर , अक्टूबर 24 -- ) छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा शुक्रवार को बीजापुर जिले के अत्यंत सुदूर वनांचल में बसे ग्राम नंबी पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने नंबी चौक से नंबी जलप्रपात पर्यटन स्थल तक 94.48 लाख रुपये की लागत से बनने वाली डब्ल्यूबीएम सड़क का भूमिपूजन किया। यह सड़क गांव को सीधे जलप्रपात से जोड़ेगी, जिससे क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे।
उपमुख्यमंत्री शर्मा ने मोटर साइकिल पर सवार होकर सड़क निर्माण स्थल का निरीक्षण किया और ग्रामीणों के साथ जनचौपाल लगाकर ग्राम विकास योजनाओं पर चर्चा की। उन्होंने ग्रामीणों को शासन की योजनाओं : महतारी वंदन योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, धान खरीदी आदि की जानकारी देते हुए इनका लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने ग्राम नंबी में ग्रामीणों की मांग के अनुरूप 20 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण की स्वीकृति भी दी। साथ ही अधिकारियों को युवाओं को सीएससी सेंटर संचालन के लिए प्रशिक्षण देने और किसानों के लिए विशेष शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए।
गृहमंत्री शर्मा ने नंबी जलधारा पर्यटन समिति के कार्यों की सराहना की। समिति के अध्यक्ष श्री गजेंद्र ने बताया कि ग्राम के 24 युवाओं द्वारा जलप्रपात का संचालन किया जा रहा है, जिससे चार लाख रुपये से अधिक की आय हुई है और 20 हजार से अधिक पर्यटक जिनमें विदेशी पर्यटक भी शामिल हैं यहां पहुंचे हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित