लखनऊ , नवम्बर 21 -- उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने शुक्रवार को महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण के नवीन कार्यालय का लोकार्पण किया।

यह कार्यालय गोमतीनगर, विभूति खंड स्थित किसान बाजार के द्वितीय तल पर स्थापित किया गया है।

कार्यक्रम में राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रदेश में चिकित्सा शिक्षा के विस्तार, सीटों की बढ़ोत्तरी, अधोसंरचना विकास और संस्थानों के कुशल संचालन के लिए यह नया कार्यालय एक सशक्त प्रशासनिक ढांचा प्रदान करेगा। उन्होंने इसे ''चिकित्सा शिक्षा में गुणवत्ता, पारदर्शिता और सुशासन को नई ऊँचाई देने वाला महत्वपूर्ण कदम'' बताया।

उन्होंने कहा कि नए कार्यालय के माध्यम से प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों एवं प्रशिक्षण संस्थानों की निगरानी, मूल्यांकन और संचालन और अधिक व्यवस्थित और प्रभावी ढंग से किया जा सकेगा। इससे निर्णय प्रक्रिया तेज होगी और चिकित्सा शिक्षा से संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन में उल्लेखनीय सुधार आएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित