नयी दिल्ली , दिसंबर 24 -- कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों को खारिज करते हुए बुधवार को कहा कि मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई विवाद नहीं है और वह उपमुख्यमंत्री बने रहने में संतुष्ट हैं।

श्री शिवकुमार ने यहां कर्नाटक भवन में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कांग्रेस में आंतरिक मतभेदों या कांग्रेस नेतृत्व के साथ बैठकों की बातें केवल अफवाहें हैं जो मीडिया में फैली हुई हैं।

उन्होंने कहा, "मैं कांग्रेस आलाकमान में किसी से मिलने नहीं आया हूं। मैं उपमुख्यमंत्री बने रहकर खुश हूं। मुझे पार्टी कार्यकर्ता बनना पसंद है।"श्री शिवकुमार ने कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद पर संभावित बदलाव के बारे में पूछे गये सवालों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी नाम को लेकर अटकलें नहीं लगायी जानी चाहिये और नेतृत्व से संबंधित कोई भी निर्णय पूरी तरह से कांग्रेस पार्टी के हाथ में है। नेतृत्व जो भी फैसला करेगा, उसे स्वीकार किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित