जगदलपुर , अक्टूबर 30 -- छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने तुरेनार स्थित ग्रामीण औद्योगिक पार्क में प्रगति महिला स्व सहायता समूह द्वारा संचालित रेडी-टू-ईट इकाई का उद्घाटन किया।

श्री शर्मा ने बताया कि यह इकाई 409 आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए पौष्टिक भोजन तैयार करेगी, जहां प्रति माह 70 से 75 टन उत्पाद की खपत होगी। इससे बच्चों के पोषण के साथ-साथ महिलाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। इकाई की मशीनरी की कुल लागत लगभग 55 लाख रुपये है, जिसमें 35 प्रतिशत अनुदान प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना के तहत दिया गया। शेष राशि जीवन ज्योति क्लस्टर संगठन के माध्यम से बैंक लोन से जुटाई गई है।

उन्होंने बताया कि बस्तर में महिला स्व सहायता समूहों को रेडी-टू-ईट पोषण आहार निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार महिला स्व सहायता समूहों को तकनीकी, वित्तीय और बाजार सहायता देकर रेडी-टू-ईट उद्योग से जोड़ रही है। इस इकाई की उत्पादन क्षमता प्रति घंटे पांच क्विंटल है।

इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ. सुभाऊ कश्यप, जिला पंचायत सीईओ प्रतीक जैन, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज सिन्हा सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी और स्व सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित