जगदलपुर , अक्टूबर 30 -- छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने गुरुवार को नक्सलियों को एक बार फिर बड़े पैमाने पर आत्मसमर्पण करने का आमंत्रण दिया है, साथ ही हिंसा की राह को पूरी तरह अस्वीकार कर दिया है।

गृहमंत्री ने स्पष्ट किया, "नक्सली चुनाव लड़ सकते हैं या कोई अन्य वैध गतिविधि कर सकते हैं, लेकिन बंदूक उठाकर आदिवासियों और शिक्षा दूतों की हत्या करना या विकास कार्यों में बाधा डालना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।" उन्होंने दोहराया कि जो लोग समाज की मुख्य धारा में लौटना चाहते हैं, उनका "रेड कार्पेट बिछाकर" स्वागत किया जाएगा।

श्री शर्मा ने मणिकोंटा, चिंगावरम और दरभागुड़ा में नक्सलियों द्वारा की गई सामूहिक हत्याओं का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसी हिंसा को स्वीकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य हिंसा को समाप्त करके क्षेत्र में शांति और विकास स्थापित करना है।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जो लोग हिंसा का रास्ता नहीं छोड़ेंगे, उनके खिलाफ सुरक्षा बलों के ऑपरेशन जारी रहेंगे। उन्होंने कहा, "हमारे जवान जंगलों के अंदर जाकर ऑपरेशन करते रहेंगे और अपनी भुजाओं की ताकत से नक्सलवाद को खत्म कर देंगे।"श्री शर्मा ने संकेत दिया कि आने वाले दिनों में राज्य में फिर से बड़ी संख्या में आत्मसमर्पण देखने को मिल सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित