जयपुर , अक्टूबर 28 -- राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने मंगलवार को अपने सरकारी आवास पर जनसुनवाई का आयोजन किया।
आधिकारिक सू्त्रों ने बताया कि इस दौरान बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे और अपने-अपने क्षेत्र में आ रही परेशानियों से दिया कुमारी को अवगत कराया। इसके साथ ही विधानसभा क्षेत्र विकास के हो रहे कार्यो को लेकर आभार भी जताया ।
जनसुनवाई में नागरिकों ने बिजली, पानी, सड़क, सफाई सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी दिक्कतें बताईं। दिया कुमारी ने सभी फरियादियों की बात ध्यानपूर्वक सुनी और मौके पर मौजूद अधिकारियों को संबंधित मामलों का शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए।
दिया कुमारी ने कहा कि जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान राज्य सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनहित से जुड़े कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित