पन्ना , अक्टूबर 24 -- मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं लोक स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने शुक्रवार को पन्ना जिला चिकित्सालय का दौरा कर अस्पताल में मरीजों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने सभी स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारू और समय पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए और मूलभूत व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जिला अस्पताल सहित प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ नियमित रूप से समय पर उपस्थित रहें। डिजिटल टेलीमेडिसिन सुविधा का व्यापक और प्रभावी उपयोग सुनिश्चित किया जाए।
श्री शुक्ल ने कलेक्टर कार्यालय सभागार में हुई स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में कहा कि संचालनालय द्वारा नियुक्त बांड चिकित्सकों को अनिवार्य रूप से पदभार ग्रहण करना होगा। अनुपस्थित रहने पर उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए। उन्होंने विकासखंड चिकित्सा अधिकारियों को स्वास्थ्य संस्थाओं में रिक्त और स्वीकृत पदों की जानकारी लेकर प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र में ओपीडी व्यवस्था बेहतर बनाने के निर्देश दिए।
उपमुख्यमंत्री ने आशा कार्यकर्ता और एएनएम से घर-घर स्वास्थ्य योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने, हितग्राही योजनाओं का समय पर भुगतान कराने और बीएमओ के माध्यम से स्वास्थ्य कर्मचारियों की निगरानी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बीपी, शुगर और फैटी लीवर का 100 प्रतिशत परीक्षण किया जाए और मातृ एवं शिशु मृत्यु दर घटाने के प्रयास जारी रहें।
साथ ही सभी गर्भवती माताओं का 100 प्रतिशत पंजीयन एवं आवश्यक जांच समय पर सुनिश्चित करने, महिला स्वास्थ्य जांच शिविरों में महिला चिकित्सकों की ड्यूटी तय करने और शिविर का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश भी दिए गए। जनप्रतिनिधियों को भी इन शिविरों में आमंत्रित किया जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित