नयी दिल्ली , नवंबर 27 -- नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'रात अकेली है: द बंसल मर्डर्स' 19 दिसंबर को रिलीज़ होगी।

फिल्म के निर्माताओं ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने वाली यह फिल्म 2020 में रिलीज़ हुई 'रात अकेली है' का सीक्वल है। रिलीज़ के ऐलान के साथ-साथ फिल्म का टीज़र भी इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर जारी हुआ।

नेटफ्लिक्स ने फिल्म का टीज़र साझा करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, "इंस्पेक्टर जटिल का रात के अंधेरे से पुराना रिश्ता है, लेकिन बंसल मर्डर्स का केस और भी गहरा है। देखिए 'रात अकेली है : द बंसल मर्डर्स' 19 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर।"कानपुर में आधारित इस फिल्म की कहानी एक ऐसा परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है जिनकी हत्या उन्हीं के बंगले में हुई। फिल्म की पटकथा स्मिता सिंह ने लिखी है जबकि इसका निर्देशन पहली फिल्म की तरह ही हनी त्रेहान ने किया है। फिल्म में नवाज़ुद्दीन के अलावा चित्रांगदा सिंह, रजत कपूर, दीप्ति नवल, इला अरुण, रेवती, अखिलेंद्र मिश्रा, प्रियंका सेतिया, संजय कपूर और राधिका आप्टे नज़र आएंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित