उन्नाव , अक्तूबर 17 -- उत्तर प्रदेश में उन्नाव जिले के बांगरमऊ क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक सड़क हादसे में थाईलैंड के दो नागरिकों की मौत हो गई। दोनों व्यक्ति इलेक्ट्रिशियन थे। पुलिस क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि हादसा बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के किलोमीटर संख्या 240 पर बीती रात एक्सप्रेसवे की हवाई पट्टी के निकट खड़ी कार में बैठे दो विदेशी नागरिक लघु शंका के लिए नीचे उतरे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही एक अर्टिगा कार का टायर फट गया और वह अनियंत्रित होकर दोनों को टक्कर मारती हुई खाई में जा गिरी।

हादसे में थाई नागरिक अनान (35) और सकुलसुख (40) गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बांगरमऊ पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

उन्होने बताया पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

अर्टिगा कार के चालक और उसमें सवार दो अन्य व्यक्ति इस हादसे में बाल-बाल बच गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित