उन्नाव , नवम्बर 05 -- उत्तर प्रदेश में उन्नाव जिले के बिहार थाना क्षेत्र में मलौना गांव के पास एक्सप्रेस वे पर मंगलवार देर रात हुए सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि तीसरे भाई की इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी।

पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान अकोहरी ग्राम पंचायत के माजरा बखतखेड़ा, थाना मौरावां निवासी रघुनाथ के बेटों सचिन (20) और छोटू (18) के रूप में हुई है। उनका तीसरा भाई अरुण राजपूत (26) जो घायल अवस्था में इलाज के लिए भेजा गया था। जिसका इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई है। तीनों भाई एक ही मोटरसाइकिल से गंगा स्नान के लिए जा रहे थे, तभी बिहार थाना क्षेत्र के हाईवे बाईपास पर सामने से आ रही डीएपी लदी महिंद्रा पिकअप ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मोटरसाइकिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और तीनों भाई सड़क पर गिर पड़े।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुमेरपुर भेजा, जहां डॉक्टरों ने सचिन और छोटू को मृत घोषित कर दिया, तथा अरुण को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया जहां रास्ते में उसकी भी मृत्यु हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित