उन्नाव , दिसंबर 01 -- उत्तर प्रदेश में उन्नाव के पुरवा कोतवाली क्षेत्र में दुल्हन के कथित रुप से प्रेमी के साथ रफूचक्कर होने से बारात को बगैर वधू के बैरंग वापस होना पड़ा। पुलिस के अनुसार, घटना पुरवा कोतवाली क्षेत्र के गांव अजयपुर की है। जहां शनिवार देर रात दूल्हा पक्ष बारात लेकर कन्या पक्ष के दरवाजे पहुंचा। द्वारचार और अन्य रस्मों के बाद दूल्हा-दुल्हन ने स्टेज पर वरमाला की रस्म पूरी की। समारोह के बीच दुल्हन अपने कमरे में चली गई, जबकि दूल्हा पक्ष अन्य तैयारियों में व्यस्त हो गया। रविवार तड़के भांवर की रस्म के समय जब परिजन दुल्हन को बुलाने पहुंचे, तो वह कमरे में नहीं मिली। परिवार ने काफी देर तक तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चला। बाद में जानकारी मिली कि गांव का एक युवक दुल्हन को अपने साथ ले गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित