नयी दिल्ली , दिसंबर 24 -- उन्नाव दुष्कर्म के आरोपी कुलदीप सेंगर की सज़ा निलंबित होने के बाद पीड़िता ने अपनी मां के साथ बुधवार को यहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की और अपने लिए सुरक्षा की मांग की।
यह मुलाकात कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पर हुई। इस दौरान सोनिया गांधी भी बैठक में मौजूद थीं। पीड़िता और उसकी मां ने श्री गांधी से अपना दर्द बयान किया। पीड़िता ने मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा, "हमने राहुल जी और सोनिया जी से मुलाकात की और उन्हें बताया कि हम किस दौर से गुजर रहे हैं। मैं प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री और राष्ट्रपति से भी मिलना चाहती हूं। मुझे सिर्फ न्याय चाहिये। मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मिलने की गुहार लगाई लेकिन कोई नहीं मिला। वहीं, राहुल भैया का सामने से फोन आया और उन्होंने मुझे मिलने के लिए बुलाया। मैंने सोनिया गांधी जी और राहुल भैया से मुलाकात की, उन्होंने मुझे न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है। राहुल भैया ने मुझे कहा कि इस लड़ाई में वे मेरे साथ हैं।"कांग्रेस के सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी के साथ मुलाकात के दौरान पीड़िता और उसके परिवार ने मुख्य रूप से तीन तरह की सहायता मांगी, जिसमें सुरक्षा के साथ-साथ अपने मामले की पैरवी के लिये किसी वरिष्ठ वकील की सेवा और परिवार को किसी कांग्रेस शासित राज्य में स्थानांतरित होने में मदद की मांग शामिल है। पीड़िता का कहना है कि उसे और उसके परिवार के सदस्यों को उत्तर प्रदेश में हत्या किए जाने का डर है और वे अपनी सुरक्षा को लेकर आश्वस्त नहीं हैं। पीड़िता के पति ने विपक्ष के नेता से बेहतर नौकरी दिलवाने का भी अनुरोध किया है।
सूत्रों के अनुसार, श्रीमती गांधी और श्री राहुल गांधी ने पीड़िता को हर संभव मदद देने की बात कही। दोनों ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया है कि वे न्याय और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये अपनी क्षमता के अनुसार हर संभव प्रयास करेंगे।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली उच्च न्यायालय ने उन्नाव दुष्कर्म मामले में दोषी पूर्व भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की उम्रकैद की सजा अपील की सुनवाई तक निलंबित कर दी। इसके विरोध में पीड़िता और उसकी मां ने मंगलवार को इंडिया गेट पर प्रदर्शन किया था। पुलिस ने दोनों को वहां से हटा दिया था।
इससे पूर्व, श्री गांधी ने सेंगर को जमानत मिलने और पीड़िता के विरोध करने पर उसके साथ हुए व्यवहार पर हैरानी जताते हुए कहा कि न्याय देने की बजाय उसके साथ अन्याय किया जा रहा है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में सवाल किया कि आखिर न्याय के लिए आवाज उठा रही दुष्कर्म पीड़िता के साथ अन्याय क्यों हो रहा है। उनका कहना था कि लोकतंत्र में सबको विरोध करने का हक है और यदि पुलिस विरोध करने वाले के साथ इस तरह का व्यवहार करती है तो यह अन्याय है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित