कटक , दिसंबर 14 -- भारत की उन्नति हुड्डा और किरण जॉर्ज ने रविवार को ओडिशा मास्टर्स 2025 बैडमिंटन टूर्नामेंट में क्रमशः महिला और पुरुष एकल का खिताब जीते।
आज यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गये महिला एकल फाइनल में टॉप सीड उन्नति हुड्डा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी हमवतन इशारानी बरुआ को आधे घंटे से कुछ ज़्यादा समय में 21-17, 21-10 से हराया। महिला एकल बैडमिंटन रैंकिंग में 28वें नंबर पर मौजूद उन्नति हुड्डा ने शुरू से ही रैलियों पर कंट्रोल रखा, जिससे दुनिया की 53वें नंबर की खिलाड़ी बरुआ को वह मोमेंटम नहीं मिला। हार के बावजूद, बरुआ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यादगार हफ्ते का समापना रजत पदक के साथ किया। हुड्डा का यह तीसरा बीडब्ल्यूएफ सुपर 100 खिताब है।
वहीं पुरुष एकल के फाइनल में रोमांचक मुकाबला देखने को मिला, जिसमें दूसरे सीड किरण जॉर्ज ने इंडोनेशिया के मुहम्मद यूसुफ को तीन गेम के कड़े मुकाबले में 21-14, 13-21, 21-16 से हराया।
दुनिया के 41वें नंबर के खिलाड़ी किरण जॉर्ज ने पहला गेम जीता, जिसके बाद यूसुफ ने वापसी करते हुए मैच को बराबर कर दिया। लचीलापन और तकनीकी का प्रदर्शन करते हुए किरण जॉर्ज ने कोर्ट पर एक घंटे के बाद निर्णायक गेम जीतकर खिताब अपने नाम किया।
मिश्रित युगल में इंडोनेशिया को सफलता मिली, जहां मारवान फ़ाज़ा और आयशा प्रानाटा ने अपने हमवतन डेजान फ़र्डिनंस्याह/बर्नाडिन वार्डाना को 21-15, 21-10 से हराया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित