विजयवाड़ा , दिसंबर 24 -- महिला वर्ग की टॉप सीड उन्नति हुड्डा, वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप की सिल्वर मेडलिस्ट तन्वी शर्मा, अनुभवी आकर्षी कश्यप और उभरती हुई जूनियर रौनक चौहान ने बुधवार को विजयवाड़ा में 87वीं सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में शानदार जीत दर्ज कर अगले राउंड में जगह बनाई।

पहले राउंड में बाई पाने वाली उन्नति ने वाइल्डकार्ड एंट्री आकांक्षा मत्ते को 21-8, 21-18 से हराया, जबकि तन्वी ने एशियन अंडर-15 गर्ल्स सिंगल्स गोल्ड मेडलिस्ट शायना मणमुथु को 21-10, 21-14 से हराकर अपने अभियान की शुरुआत की।

अगले राउंड में पहुंचने वालों में अनुभवी आकर्षी भी शामिल हैं, जिन्होंने एशियन अंडर-17 चैंपियनशिप की सिल्वर मेडलिस्ट लक्ष्या राजेश को 21-7, 21-9 से हराया, जबकि अश्मिता चालिहा ने काव्या मारवानिया को 21-7, 21-11 से हराया।

16वीं सीड पूर्वा बर्वे एकमात्र सीडेड खिलाड़ी थीं जिन्हें हार का सामना करना पड़ा, वह राउंड ऑफ 64 में एम मेघना रेड्डी से 21-19, 17-21, 18-21 से हार गईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित