जम्मू , नवंबर 15 -- जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शनिवार को उधमपुर जिला में मादक पदार्थों के एक कुख्यात तस्कर की करोड़ों रुपये की इमारत को ध्वस्त कर दिया।
पुलिस ने बताया कि चेनानी तहसील के नरसू निवासी माखन दीन नामक मादक पदार्थ तस्कर की इमारत को ध्वस्त कर दिया गया है। माखन दीन एक आदतन अपराधी है और विभिन्न मामलों में संलिप्त पाया गया है।
नशीले पदार्थों की तस्करी में लगातार संलिप्तता के कारण उसे पीआईटी एनडीपीएस के तहत भी हिरासत में लिया गया था और वर्तमान में वह जम्मू के कोट भलवाल केंद्रीय कारागार में बंद है।
पुलिस ने बताया कि जांच अधिकारी ने पाया कि माखन दीन ने सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर नरसू चेनानी में राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) 44 पर करोड़ों रुपये की पांच व्यावसायिक संपत्तियां और एक आवासीय संपत्ति का निर्माण किया था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित