जम्मू , अक्टूबर 26 -- जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ अपनी कार्रवाई जारी रखते हुए उधमपुर जिले में दो शराब विक्रेताओं को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 26 बोतल अवैध शराब बरामद की है।
पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि विश्वसनीय सूचना के आधार पर उधमपुर पुलिस थाने की एक टीम ने शराब के अवैध व्यापार में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान राकेश सिंह पुत्र संसार चंद निवासी सत्याल्टा चेन्नई उधमपुर के रूप में हुई है, जिसके पास जेके 14एल-4197 नंबर की इलेक्ट्रिक कार है। कार चालक की पहचान बलून चंद पुत्र काका राम निवासी लड्डा उधमपुर (यात्री) के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान उसके पास से 26 बोतल अवैध शराब (प्रत्येक 750 मिलीलीटर) बरामद हुई।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस संबंध में उधमपुर पुलिस थाने में आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई और जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस सामाजिक अपराधों को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित