लखनऊ , अक्टूबर 29 -- उत्तर प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि उनकी सरकार उद्योगों से साझेदारी कर युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करायेगी।

श्री अग्रवाल ने प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'वन ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था' लक्ष्य की दिशा में किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की। कौशल विकास मंत्री ने कहा कि आईटीआई से पासआउट छात्रों को मिल रही बेहतर प्लेसमेंट की जानकारी का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि प्रदेश के अधिक से अधिक युवा आईटीआई संस्थानों में प्रवेश लेकर अपनी रुचि के अनुसार कोर्स पूरा कर रोजगार एवं स्वरोजगार से जुड़ सकें।

उन्होंने निर्देश दिए कि हर जिले में विभिन्न उद्योगों से समन्वय स्थापित कर छात्रों का औद्योगिक भ्रमण (इंडस्ट्री विजिट) कराया जाए और उद्योगों की जरूरत के अनुरूप प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए डेलॉइट द्वारा एक प्रॉपर टाइम-टेबल और इंडस्ट्री विजिट कैलेंडर तैयार किया जाएगा।

मंत्री अग्रवाल ने कहा कि उद्योगों को कौशल विकास मिशन और आईटीआई संस्थानों से जोड़ा जाए, ताकि छात्रों को उद्योगों की वास्तविक आवश्यकताओं के अनुसार प्रशिक्षण मिल सके और रोजगार के अधिक अवसर उत्पन्न हों। साथ ही, कोर्स को उद्योग की मांग के अनुरूप अपग्रेड करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि स्किल मित्र पोर्टल पर छात्रों की प्लेसमेंट स्थिति अद्यतन की जाए और प्रशिक्षण निदेशालय यह सुनिश्चित करे कि आईटीआई प्रशिक्षित छात्र स्थानीय स्तर पर इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर, मैकेनिक आदि सेवाओं में कार्य कर सकें। सभी नोडल आईटीआई संस्थान प्रत्येक माह की 21 तारीख को प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित करेंगे। इन ड्राइव में डेलॉइट इंडिया कंपनियों की भागीदारी सुनिश्चित करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित