मुंबई, सितंबर 25 -- शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने हाल ही में भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावित किसानों के लिये महाराष्ट्र सरकार द्वारा घोषित मुआवजे के पैकेज को "बेहद अपर्याप्त" बताते हुए राज्य सरकार की आलोचना की।

श्री ठाकरे अभी मराठवाड़ा क्षेत्र के दौरे पर हैं और आपदा प्रभावित किसानों से रूबरू हो रहे हैं।

श्री ठाकरे ने मराठवाड़ा के किसानों से कहा कि अभी उनके पास उन्हें देने के लिये कुछ ठोस नहीं है, लेकिन मैं यहां एकजुटता और समर्थन देने के लिए आया हूं। हमें साथ में इस संकट से उबरना है। कृपया मजबूती से डटे रहें और कोई भी नुकसानदेह या अतिवादी कदम न उठाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित