नयी दिल्ली, सितंबर 26 -- दिल्ली पुलिस की बाहरी जिला इकाई ने दो अलग-अलग कार्रवाइयों में बड़ी सफलता हासिल की है। पहली कार्रवाई में रानी बाग थाना पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे एक उद्घोषित भगोड़े को पंजाब से गिरफ्तार किया जबकि दूसरी कार्रवाई में सुल्तानपुरी थाना पुलिस ने एक मोबाइल स्नैचर को रंगेहाथ पकड़ लिया।

जिला पुलिस उपायुक्त सचिन शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि उद्घोषित भगोड़े की पहचान सुनील भारद्वाज (57) के रूप में हुई है। आरोपी पर दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में चेक बाउंस और ठगी के कई मामले दर्ज हैं। वह 2017 में दर्ज एक केस में अदालत द्वारा उद्घोषित भगोड़ा घोषित किया गया था और तब से फरार चल रहा था। रानी बाग थाना पुलिस की टीम ने तकनीकी निगरानी और गुप्त सूचना के आधार पर 24 सितंबर को फतेहगढ़ साहिब, पंजाब से उसे गिरफ्तार कर लिया।

दूसरी ओर, 19 सितंबर को दर्ज मोबाइल झपटमारी की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सुल्तानपुरी थाना पुलिस ने राहुल (24) को गिरफ्तार किया। शिकायतकर्ता छात्रा ने बताया था कि जब वह फोन पर बात कर रही थी तभी स्कूटी सवार बदमाश उसका मोबाइल छीनकर फरार हो गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की मदद से 25 सितंबर को डीएसआईडीसी कॉम्प्लेक्स, सुल्तानपुरी के पास से आरोपी को पकड़ लिया गया।

तलाशी में उसके पास से शिकायतकर्ता का मोबाइल बरामद हुआ और पूछताछ में आरोपी ने अपराध कबूल कर लिया। उसके कब्जे से अपराध में प्रयुक्त स्कूटी भी बरामद हुई।

जिला पुलिस उपायुक्त ने बताया कि दोनों ही मामलों में आगे की जांच जारी है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित