नयी दिल्ली , नवंबर 29 -- पूर्व सांसद डॉ उदित राज ने भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) पर दलित संगठन डोमा और परि संघ का रामलीला मैदान में कार्यक्रम रद्द करवाने का आरोप लगाया हैं।
डाॅ उदित राज ने शनिवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि संविधान और वोट बचाने के लिए 30 नवंबर को दिल्ली की रामलीला मैदान में रैली होने वाली थी, जिसे भाजपा ने रद्द करवा दिया और इसका आज ही पता लगा। उन्होंने आरोप लगाया कि काशी क्षेत्र भाजपा विधिक प्रकोष्ठ के समन्वयक शशांक शेखर त्रिपाठी की शिकायत पर रैली की अनुमति रद्द की गई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित