उदयपुर , जनवरी 07 -- राजस्थान के उदयपुर में मां माय एंकर फाउण्डेशन की ओर से सातवां तीन दिवसीय उदयपुर कहानी महोत्सव इस बार नौ जनवरी से शिल्पग्राम रोड़ स्थित पार्क एक्जोटिका रिसोर्ट में आयोजित किया जायेगा।
फाउण्डेशन की संस्थापक सुष्मिता सिंघा ने बुधवार को बताया कि महोत्सव में कहानियां सुनने वाले श्रोताओं को रोचक, रोमांचक, अनकहीं एवं अनसुनी देश-विदेश की कहानियां, देश-विदेश के ख्यातनाम कहानी वाचक एवं बॉलीवुड कलाकारों से सुनने का मौका मिलेगा।
उन्होंने बताया कि नौ जनवरी को उदयपुर टेल्स महोत्सव की शुरूआत सुबहब 10 बजे से बच्चों के लिये उदयपुर के ही कहानी वाचक विलास जानवे-किरण जानवे छोरा मेवाड़ी सबसे अगाड़ी नामक हास्य कहानी लेकर आयेंगे। इसके बाद गौरी नीलकांतन काल्पनिक कहानी जादुई बीमारी और राजेश शिंदे संगीतमय लोक कथा संकोची असुर और उल्लाल की शेरनी लेकर आयेंगे।
इस दिन शाम को साढ़े पांच बजे से मयूर कलबाग की रहस्यमय कहानी अघोरी, अफ्रीकी लोकगीत आकाश के नीचे, बॉलीवुड कलाकार दिव्य निधि शर्मा समकालीन कहानी जीवन, राजित कपूर कचरे की हिफाजत और मजनू नामक व्यंग्यात्मक नाटक की प्रस्तुति देंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित