उदयपुर , जनवरी 05 -- राजस्थान में उदयपुर सूखेर थाना क्षेत्र में पुलिस ने साइबर ठगी करने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने सोमवार को बताया कि तीन जनवरी को मुखबिर की सूचना पर लखावली गांव स्थित एक मकान में साइबर ठगी किये जाने की सूचना मिली। इस पर पुलिस दल ने सोनारिया, लखावली स्थित एक मकान पर दबिश देकर चार आरोपियों को पकड़कर उनसे दो लेपटॉप, 46 एन्ड्रोड मोबाईल, 42 सिम कार्ड, 16 बैंक पासबुक एवं 36 एटीएम कार्ड एवं वाईफाई राउटर बरामद किए।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान विशाल यादव, विजयसिंह, मोहम्मद परवेज एवं मनीष राठौर के रूप में हुई है। ये अपने साथी सौरभ उपाध्याय एवं सुमित चंदेल के साथ मिलकर साइबर ठगी के लिये अलग-अलग लोगों से कमीशन पर बैंक खाते खरीदकर अन्य साइबर ठगों को कमीशन पर देने का काम करते थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित