उदयपुर , अक्टूबर 10 -- राजस्थान में झीलों की नगरी उदयपुर में देश के विभिन्न राज्यों के पर्यटन मंत्रियों के राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन 14 एवं 15 अक्टूबर को आयोजित किया जायेगा।
दो दिवसीय इस सम्मेलन में कई राज्यों के राज्यपाल, केंद्र शासित राज्यों के उपराज्यपाल, केंद्रीय पर्यटन मंत्री, राज्यों के पर्यटन मंत्री, केन्द्र सरकार एवं राजस्थान सरकार के उच्चाधिकारी शामिल होंगे। सम्मेलन में राज्य का प्रतिनिधित्व उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी द्वारा किया जाना प्रस्तावित है।
जिला कलक्टर नमित मेहता ने शुक्रवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करके सम्मेलन की व्यवस्था संबंधी जिम्मेदारियां सौंपते हुए कहा कि पर्यटन नगरी की प्रतिष्ठा के अनुरूप आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया जाये।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित