उदयपुर , दिसम्बर 23 -- राजस्थान के उदयपुर में 15 जनवरी से आयोजित होने वाले पक्षी महोत्सव -2026 के 12वें संस्करण के आयोजन को लेकर तैयारियों को अन्तरिम रुप दिया जा रहा है।

उप वन संरक्षक, वन्यजीव यादवेन्द्र सिंह चुण्डावत ने मंगलवार को बताया कि पक्षी महोत्सव के 12वें संस्करण का आयोजन 15 से 18 जनवरी तक होगा। उन्होंने बताया कि महोत्सव के प्रथम दिन 15 जनवरी को पक्षी पहचान प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। उसी दिन पक्षी एवं प्रकृति प्रेमियों के लिये फोटोग्राफी की बारीकियां सिखाने के उद्देश्य को लेकर कार्यशाला का आयोजन होगा।

श्री चुण्डावत बताया कि महोत्सव का उद्घाटन समारोह 16 जनवरी को मेनार के तालाब पर रखा गया है। इसी दौरान विभिन्न विद्यालयों के बच्चों के मध्य पेन्टिंग एवं प्रकृति प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा। मेनार पर आयोजित पक्षी फोटो गेलेरी एवं स्टाम्प प्रदर्शनी का भी उद्घाटन होगा।

महोत्सव के तीसरे दिन 17 जनवरी को उदयपुर संभाग के ऐसे प्रख्यात जलाशय जो प्रतिवर्ष बडी संख्या में प्रवासी पक्षियों को आकर्षित करते हैं, पर क्षेत्रीय दौरे होंगे जो विषय विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में रखे गये हैं। अंतिम दिन 18 जनवरी को सुबह 10 बजे मोहन लाल सुखाडिया विश्वविद्यालय, उदयपुर के अतिथि गृह सभागार में पक्षी संरक्षण मे कार्य कर रही देश की जानी-मानी हस्तियों से रूबरू होकर संवाद करने के लिए प्रकृति साहित्य महोत्सव एवं कार्यशाला आयोजित की जाएगी। दोपहर दो बजे को समापन समारोह एवं पारितोषिक वितरण कार्यक्रम होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित