उदयपुर , अक्टूबर 13 -- राजस्थान में झीलों और प्राकृतिक सौंदर्य के कारण विश्व भर में विशिष्ट पहचान रखने वाली पर्यटन नगरी उदयपुर में पर्यटन मंत्रालय के तत्वावधान में राष्ट्रीय पर्यटन सम्मेलन मंगलवार से प्रारंभ होगा।

आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि सम्मेलन में केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत, पर्यटन राज्य मंत्री सुरेश गोपी, राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी सहित केंद्र शासित प्रदेशों के उप राज्यपाल तथा विभिन्न राज्यों के पर्यटन मंत्री भाग लेंगे। राष्ट्रीय सम्मेलन को लेकर जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशन में समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। 25 से अधिक राज्यों के पर्यटन मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी देर शाम तक उदयपुर पहुंच चुके हैं।

दो दिवसीय कांफ्रेन्स के पहले दिन मंगलवार को उद्घाटन सत्र में ही केन्द्रीय पर्यटन मंत्री श्री शेखावत एवं राज्यमंत्री श्री गोपी उपस्थित रहेगें। इसके बाद अलग-अलग सत्रों में विभिन्न राज्यों की ओर से पर्यटन विकास को लेकर प्रस्तुतिकरण दिए जाएंगे।

प्रथम सत्र में जम्मु कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, चण्डीगढ़, हरियाणा एवं उत्तराखण्ड, द्वितीय में उत्तरप्रदेश, एनसीटी दिल्ली तथा राजस्थान, तृतीय में आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडू, केरल, पुडुचेरी एव लक्षद्वीप तथा चतुर्थ सत्र में गुजरात एवं महाराष्ट्र का प्रस्तुतिकरण होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित