उदयपुर , अक्टूबर 09 -- राजस्थान में झीलों की नगरी उदयपुर में 'लेकसिटी राउण्ड टेबल 206' की ओर से 11 और 12 अक्टूबर को दो दिवसीय मेगा ऑटो एक्स्पो का आयोजन किया जायेगा।
राउंड टेबल के अध्यक्ष विशाल शाह ने गुरुवार को यहाँ पत्रकारों को बताया कि इस मेगा ऑटो एक्स्पो में अभी देश के प्रतिष्ठित बीस ब्राण्डेड कंपनियां जुड़ चुकी हैं जिनमें मर्सीडीज, जावा, होण्डा जैसे कार और दुपहिया वाहनों के ब्राण्ड शामिल हैं। इसके साथ ही यहां कई विन्टेज कारें और नये पुराने ब्राण्ड भी देखने को मिलेंगे। इस मेगा ऑटो एक्स्पो से जो भी आय होगी उसे राजकीय स्कूलों में कक्षा-कक्षों के निर्माण में लगाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि राउण्ड टेबल इण्डिया का मुख्य कार्य ही यही है कि जिन सरकारी स्कूलों में कक्षा- कक्षों की कमी है या जो कक्षा-कक्ष जर्जर हो गये हैं वहां आवश्यकता के अनुसार उनका निर्माण करवाया जाता है।
उपाध्यक्ष मोहित सिंघवी ने बताया कि राउण्ड टेबल इण्डिया के पास विद्यालयों की ओर से मरम्मत या फिर निर्माण कार्य की मांग आती है, उसे हमारा दल जांच करता है, उसके बाद वहां पर हम निर्माण करवाते हैं। कक्षा-कक्षों के निर्माण से पूर्व सरकार से अनुमति लेते हैं और बाकायदा हमारा सरकार के साथ समझौता होता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित