उदयपुर , जनवरी 06 -- राजस्थान में उदयपुर में हेयर एंड ब्यूटी फेडरेशन इंडिया की ओर से आयोजित कार्यक्रम में देश भर के जाने माने ब्यूटी एवं हेयर विशेषज्ञ केश कला एवं इसकी समस्याओं पर मंथन करेंगे।

हेयर एंड ब्यूटी फेडरेशन इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय टक्के ने मंगलवार को यहां पत्रकारों को बताया कि देश भर के सौ से ज्यादा ब्यूटी, मेकअप, केश सज्जा क्षेत्रों से जुडे संघों को मिलाकर हेयर एंड ब्यूटी फेडरेशन इंडिया का गठन कोविड काल में किया गया था, जब इस हेयर और ब्यूटी व्यवसाय को भी कई सारी चुनौतियों का सामना करना पडा था। अब यह फेडरेशन देश के करीब सभी राज्यों तक पहुंच चुका है। फेडरेशन का पहला राष्ट्रीय अधिवेशन उदयपुर में मंथन के नाम से सात जनवरी को आयोजित किया जा रहा है। अधिवेशन में 15 राज्यों से करीब ढाई सौ चुनिन्दा प्रतिनिधि भाग लेने आ रहे हैं।

संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक पालीवाल ने बताया कि अधिवेशन के पहले सत्र में उद्घाटन कार्यक्रम होगा और उसके बाद फैशन शो आयोजित होगा। इसमें देश भर की करीब 15 मॉडल ब्यूटी एवं क्रियेटिव हेयर स्टाइल का प्रदर्शन करेंगी। अधिवेशन के दूसरे सत्र में फेडरेशन द्वारा तय किए गए 13 विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर निर्णय लिए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि असंगठित क्षेत्र का यह व्यवसाय अब संगठित रुप से फेडरेशन का गठन कर आगे बढ रहा है। असंगठित होने से इस क्षेत्र में कई सारी चुनौतियां है जिसके लिए फेडरेशन गांव स्तर तक के हेयर ड्रेसर एवं सौंदर्य प्रसाधकों को एक मंच पर लाएगा। फेडरेशन सभी राज्यों में केश कला बोर्ड का गठन करने एवं बोर्ड के लिए समुचित बजट जारी करने, कार्यकाल चार वर्ष करने और बोर्ड अध्यक्ष पद पर इस पेशे से जुडे व्यक्ति को ही नियुक्त करने की मांग उठाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित