उदयपुर , नवम्बर 28 -- राजस्थान में उदयपुर में माय एंकर फाउण्डेशन द्वारा आयोजित किये जाने वाले तीन दिवसीय उदयपुर टेल्स अंतरराष्ट्रीय कहानी वाचन महोत्सव नौ जनवरी से आयोजित किया जायेगा।

उदयपुर टेल्स की संस्थापक सुश्मिता सिंघा ने शुक्रवार को यहां बताया कि उदयपुर टेल्स में बताये जाने वाले ऐसे किस्से दिलों और संस्कृतियों को बांधते हैं। उदयपुर टेल्स मौखिक कहानी कहने की कालातीत कला को पुनर्जीवित करने के लिए समर्पित है। न कोई पढ़ाई, न स्क्रिप्ट, न कोई उपकरण होता है। केवल शब्दों और उपस्थिति का जादू होता है।

उन्होंने बताया कि महोत्सव के दौरान करीब 400 श्रोताओं के बैठने की व्यवस्था रखी गयी है, जिससे कहानीकारों और दर्शकों के बीच घनिष्ठता और प्रामाणिक जुड़ाव सुनिश्चित होता है। यह अनोखा अंतरराष्ट्रीय कहानी कहने का महोत्सव समकालीन, रोमांस, दास्तानगोई, ऐतिहासिक, रहस्य, डरावना, रोमांचक और लोक जैसी विविध कहानी शैलियों का जश्न मनाता रहा है।

सुश्री सिंघा ने बताया कि इस महोत्सव में प्रत्येक श्रोता अनुभव और कलात्मक अभिव्यक्ति के जश्न में अपना योगदान देता है। इस वर्ष का संस्करण, हमेशा की तरह, उन कहानियों का जश्न मनाता रहेगा जो पीढ़ियों, भौगोलिक क्षेत्रों और संस्कृतियों के लोगों को जोड़ती हैं।

उन्होंने बताया कि इस नये सीजन में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कलाकारों द्वारा जीवंत कहानी कहने के सत्र आयोजित होंगे, जिसके अलावा एक प्रतिष्ठित जूरी द्वारा चुने गये दो कहानीकारों को मौखिक कहानी कहने की कला में उनके दीर्घकालिक योगदान के लिए प्रमुख कहानी वाचक के रूप में सम्मानित किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित