उदयपुर , नवम्बर 28 -- उदयपुर में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 के तहत आयोजित जूडो प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हुआ। प्रतियोगिता के अंतिम दिन पुरुष के निर्णायक मुकाबलों में खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया और पदकों के लिए जोरदार प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। पुरुष वर्ग में 100 किग्रा से अधिक भार वर्ग श्रेणी के मुकाबले हुए।
जिला खेल अधिकारी डॉ महेश पालीवाल ने बताया कि पुरुष वर्ग (100 किग्रा से अधिक) श्रेणी में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी फगवाडा (एलपीयू) के ऋतिक कुमार ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। चंडीगढ विश्वविद्यालय (सीयू) के यश रजत पदक विजेता रहे। गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी पंजाब (जीएनडीयू) के रोहित और दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) के यश तंवर को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
समापन समारोह में अतिथियों ने सभी विजेताओं को पदक और प्रमाण पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि खेलो इंडिया जैसे राष्ट्रीय स्तर के आयोजन से युवाओं को मंच और प्रेरणा दोनों मिलती है। उदयपुर ने खेलों के उत्कृष्ट आयोजन और अनुशासनात्मक व्यवस्था से एक बार फिर अपनी क्षमता सिद्ध की है। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के तहत बीच वॉलीबॉल प्रतियोगिता का रोमांच शनिवार से शुरू होगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित