उदयपुर , नवंबर 10 -- राजस्थान में झीलों की नगरी उदयपुर में इंदिरा एंटरप्राइज़ एवं कश्ती फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में 12 नवंबर को प्रख्यात संगीतकार अमित कुमार की संगीत संध्या आयोजित की जायेगी।

कश्ती फाउंडेशन की संस्थापक श्रद्धा मुर्डिया ने सोमवार को यहां पत्रकारों को बताया कि12 नवम्बर की शाम को भारतीय लोक कला मंडल में सजने वाली इस शाम में संगीत की दुनिया के महान गायक स्व. किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार और किशोर कुमार की पोती मुक्तिका गांगुली अपनी प्रस्तुतियां देंगी। इसमें प्रवेश नि:शुल्क होगा, लेकिन आमंत्रण पत्र से ही प्रवेश दिया जाएगा।

सुश्री मुर्डिया ने बताया कि इसमें खास यह होगा कि ख्यातनाम कलाकारों के साथ उदयपुर की स्थानीय प्रतिभा गौरव मेड़तवाल, अंकित चौहान, कोमल बारहठ, वाइलिन वादिका कनिष्का वर्मा, दिव्यांश शर्मा, कार्तिक सोमपुरा, भवेश वैरागी, युवराज एवं संदीप को भी एक बड़ा मंच मिलेगा। ये कलाकार अपनी आवाज का जादू अपने शहर के इस मंच पर देंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित